होम / Himachal Water Crisis: शिमला में भारी संकट, इन क्षेत्रों में लोगों को हो रही पानी की परेशानी

Himachal Water Crisis: शिमला में भारी संकट, इन क्षेत्रों में लोगों को हो रही पानी की परेशानी

• LAST UPDATED : June 2, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Himachal Water Crisis: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मियों में जल संकट गहरा गया है। कई इलाकों में लोगों को दो से तीन दिन बाद पानी मिल रहा है। वहीं, शहर में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और मुख्य जल लाइनों से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। मशोबरा में मुख्य जल लाइन से पानी लीक हो रहा था और पानी खुले में बह रहा था। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान को भेजा। वहीं, मेयर भी अधिकारियों के साथ मशोबरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों को लीकेज रोकने के निर्देश दिए।

मेयर ने क्या कहा

नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मशोबरा में पानी लीकेज की शिकायत मिली थी। वह आज अधिकारियों के साथ यहां आए हैं। अधिकारियों को यहां लीकेज रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला के लिए बिछाई गई पाइपलाइन काफी पुरानी है। जिस कारण कई जगहों से पानी लीक हो रहा है और पानी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे भी शिमला में ये जल संकट गहरा गया है। अगर लीकेज को पूरी तरह से रोक दिया जाए तो पानी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है।

हर रोज आ रहा 40 एमएलडी पानी

गुम्मा से शिमला तक पानी की लाइन 100 साल पुरानी है। इसे बदलने का काम शुरू कर दिया गया है, जिस पर 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिससे पानी की लीकेज रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में हर रोज 40 एमएलडी पानी आ रहा है। इसके बाद भी 2 लाख की आबादी को पानी न मिलना चिंता का कारण है। इस बारे में जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: Heatwave: भीषण गर्मी लोगों के दिमाग पर कर रही असर, बिगाड़…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox