Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में 24 और 25 मार्च को बारिश-बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है। वहीं पांच जिलों में 24 मार्च के लिए भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हिमाचल के उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले में भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मौसम की स्थिति 26 मार्च से सुधार होने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी भी होने की बात कही जा रही है। बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी होने के बाद से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उन्हें इस एडवाइजरी पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं, राजधानी शिमला व अन्य भागों आज हल्की धूप खिलने और बादल छाए रहने की संभावना है।
प्रदेश की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8, सुंदरनगर 7.0, धर्मशाला 9.2, ऊना 10.7, नाहन 13.5, केलांग माइनस 2.1, पालमपुर 7.0, सोलन 7.0, मनाली 2.6, कांगड़ा 10.1, मंडी 8.3, बिलासपुर 11.0, हमीरपुर 8.9, चंबा 9.0, डलहौजी 7.2, नारकंडा 1.8, धौलाकुआं 11.9, बरठीं 8.4, पांवटा साहिब 14.0 और सराहन में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 28.4, डलहौजी 13.3, चंबा 23.3, धर्मशाला 22.2, कांगड़ा 24.2, हमीरपुर 27.1, सुंदरनगर 26.6, बिलासपुर 27.0, शिमला 17.7, सोलन और नाहन में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े- Municipal Corporation Shimla: नगर निगम शिमला में बीजेपी के फर्जी वोट के बयान को सीपीएम नेता ने बताया हास्यास्पद