India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Himachal Weather: देश भर में चल गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसका असर पहाड़ी इलाकों में भी नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में पांच दिनों तक लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 मई तक राज्य के सभी इलाकों में चटक धूप खिलने की संभावना है। वहीं सोमवार को नेरी का अधिकतम तापमान 43.9, ऊना का 43, बिवासपुर का 42.0 और कांगड़ा में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन और कुल्लू में 21 मई से लेकर 25 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग वाले ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से कहा गया ह कि वो बाहर निकलते समय टोपी और छाते का इस्तेमाल करें।
हिमाचल प्रदेश में सबसे कम तापमान भुंतर 13.3 , केलांग 5.4, सुंदरनगर 15.8, धर्मशाला 22.5, नारकंडा 9.4, शिमला 15.4, कांगड़ा 19.4, मंडी 16.3, सोलन 15.8, मनाली 11.6, नाहन 22.1, ऊना 20.0, पालमपुर 19.5, चंबा 16.7, कुफरी 11.6, कुकुमसेरी 5.6, रिकांगपिओ 10.1, धौलाकुआं 21.0, कसौली 22.4, पांवटा साहिब 27.0, देहरा गोपीपुर 26.0, बिलासपुर 18.7, हमीरपुर 17.2, डलहाौजी 19.7, कल्पा 7.8 और बजौरा में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Also Read: Accident: भयानक सड़क हादसे में AAP कार्यकर्ता की दर्दनाक मौत!
Also Read: Punjab Schools: हीट वेव के चलते पंजाब के स्कूलों में अगले…