Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलने के बाद अगले तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 से 11 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय भागों में हल्की बारिश होने की बात कही गई है। वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की सांभवना जताई गई है। वहीं मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि 12 से 14 अप्रैल तक प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।प्रदेश की राजधानी समेत सभी क्षेत्रों में शनिवार को राजधानी धूप खिली रही। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 10.4, सुंदरनगर 8.8, कल्पा 2.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 10.5, नाहन 15.0, पालमपुर 9.5, सोलन 8.5, मनाली 6.5, कांगड़ा 11.2, मंडी 9.1, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 9.6, चंबा 9.5, डलहौजी 10.3, कुफरी 9.8, नारकंडा 6.5, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 12.8, बरठीं 9.5, पांवटा साहिब 17.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं प्रदेश के ऊना में अधिकतम पारा 33.2, धौलाकुआं में 32.3, हमीरपुर में 30.2, बिलासपुर में 30.0, मंडी में 29.9, कांगड़ा में 29.7, सुंदरनगर में 29.3, नाहन में 28.5, सोलन में 28.0, धर्मशाला में 27.0, मनाली में 22.6, शिमला में 22.0, कल्पा में 18.2, डलहौजी में 17.8 और केलांग में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े- Kangana Ranaut: यामी गौतम की तारीफ में बोली कंगना, जानिए क्या कहीं?