India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं कुछ जगाहों पर भारी बारिश और अंधी के चलते जिला चंबा में किलाड़-कुल्लू मार्ग पर सिद्धनाला में कई वाहन नाले में फंस गए। बस इतना ही नहीं भारी बारिश से नकरोड़ के पास वाली सड़क पर मलबा गिरने से चंबा-तीसा मार्ग बाधित रहा। हालांकि कल शिमला में देर रात को बारिश के साथ अंधड़ भी चला।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अब प्रदेश में 5 दिन तक मौसम बहुत खराब रहेगा। वहीं 24 मई यानी बुधवार से इसकी शरुआत हो चुकी है, जो अगले 5 दिन तक रहने वाला है। ओलावृष्टि भारी बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा। यानी आज 25 मई से 28 मई तक ओर भी बिगड़ सकता है मौसम। वहीं मंगलवार रात को बारालाचा में बर्फबारी के बीच सैकड़ों ट्रक लेह से मनाली की ओर भेजे गए है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें प्रदेश में खराब मौसम कि वजह से पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग को अभी के लिए रोक दिया गया हैं। हालांकि तेज अंधड़ के कारण बिलासपुर जिले में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। वहीं उपायुक्त कार्यालय के बाहर बिजली का खंभा गिरने से अधिकतर सरकारी कार्यालयों की बिजली गुल हो गई। बस इतना ही नही इस भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- HP News: फिल्म The Kerala Story का हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में हुआ मेगा शो, छात्राओं ने दिया इस पर अपना रिएक्शन