होम / Himachal Weather: भारी बरसात से हुई ऊना में फसल तबाह, घरों में घुसा पानी, खतरे के निशाना पर घालूवाल पुल

Himachal Weather: भारी बरसात से हुई ऊना में फसल तबाह, घरों में घुसा पानी, खतरे के निशाना पर घालूवाल पुल

• LAST UPDATED : September 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal weather: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ऊना में लगातार जारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। करीब 100 कनाल जमीन पर आलू की फसल तबाह हुई है। कई घरों व स्कूलों में पानी घुस गया है। प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। जिले की खड्डों में अत्यधिक पानी आने के बाद सोमभद्रा नदी उफान पर है।

पुल पर रुकी वाहनों की आवाजाही

ऊना को पंजाब के होशियारपुर से जोड़ने वाले घालूवाल पुल खतरे की जद में आ गया है। इसको देखते हुए पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पंजवार, गगरेट, पंडोगा और घालूवाल में नदी के किनारे खतों में लगाई गई आलू की फसल तबाह हो गई है। बारिश से टौणीदेवी एनएच दलदल में तबदील हो गया है। स्कूल तथा कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को झेलनी पड़ रही परेशानी।

समाधान के लिए लगाई गुहार 

लोगों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों से समाधान की गुहार लगाई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर 25 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। आज भी कुछ भागों में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़े- Himachal CM: आपदा में अवसर ढूंढने वाले अधिकारियों को सीएम सुक्खू की चेतावनी, बोले-अपात्रों को लाभ दिया तो नपेंगे 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox