होम / Himachal Weather: प्रदेश में बारिश बनी आफात, हाईवे पर भूस्खलन, चार दिन मौसम खराब के चलते ओलावृष्टि के आसार

Himachal Weather: प्रदेश में बारिश बनी आफात, हाईवे पर भूस्खलन, चार दिन मौसम खराब के चलते ओलावृष्टि के आसार

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम की वजह से 24 साल बाद जून में राजधानी शिमला को जनवरी जैसी सर्द रातें मिली हैं। लगातार बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को बहुत नुकसान भी हो रहा है। वहीं, कल यानी रविवार को दोपहर करीब 3:15 बजे बहुत तेज ओलावृष्टि होने लगी और किसी-किसी जगह पर भी हल्की बारिश हुई। इसी कारण किसानों की बेमौसमी सब्जियों की फसलें भी खराब हो गई। बता दें, आसमान में 3:00 बजे के बाद काले बादल छाने लगे थे, जिसके बाद लगातार 25 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। जहां खेतों में लगी फसलों पर ओले कहर बनकर बरसे।

किसानों को हुआ बहुत नुकसान

दरअसल, ओलावृष्टि होने की वजह से खेतों में लगी फसलें ताबह हो गई। क्योंकि जब बहुत तेज ओले गिरे तो गोभी के पूरे पत्ते निकल गए और खेतों में डंडे ही बचे। ओलों का आकार इतना बड़ा था कि 25 मिनट हुई ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद हो गई। हालांकि, गोभी की फसल तो पूरी तरह से तैयार थी। जिससे किसानों ने अभी मंडियों में भेजना शुरू ही किया था और उन्हें इसके 18 से 20 रुपये किलो रेट मिल रहे थे। पर वहीं, रविवार को हुई ओलावृष्टि ने इनकों बहुत नुकसान पहुचाया, क्योंकि ओलों से फसल पूरी तरह खत्म हो गई। जिसके बाद अब उन्हें खेतों में हल ही चलाना तौर पर लोग सब्जियों का उत्पादन करते हैं लेकिन ओलों से फसल पूरी तरह खराब हो गई है।

ये भी पढ़ें- Side Effects Of Momos: अगर आप भी हैं मोमोज खाने के शौकीन, तो हो जाइए सावधान
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox