होम / Himachal Weather: हमीरपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट, डीसी ने की ऐहतियात बरतने की अपील

Himachal Weather: हमीरपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट, डीसी ने की ऐहतियात बरतने की अपील

• LAST UPDATED : August 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Cabinet, Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 23 और 24 अगस्त को हमीरपुर जिले में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। उपायुक्त हेमराज बैरवा का कहना है कि ऑरेंज अलर्ट के चलते 23 और 24 अगस्त को जिले के सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, कॉलेजों तथा अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए बताया कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नदी-नालों एवं भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूरी बना कर रखें। उपायुक्त का कहना है कि यदि किसी के मकान के आस-पास डंगा गिरा है या फिर मकान को खतरा है तो उसमें रहने का जोखिम न उठाएं तथा सुरक्षित स्थान पर चले जाएं एवं स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों या सरकारी अधिकारियों को सूचित करें।उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या दूरभाष नंबर 01972-221277, 221377, 221477 या 221877 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़े- 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox