India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर अब तक बरकरार है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलस्तर में कोई भी गिरावट नहीं देखी गई है। इसी बीच एक और दुखद हादसा सामने आया जिसमें 4 बच्चे पानी की तेज बहाव के चपेट में आ गए। 3 मासूम बच्चियों का शव बरामद किया गया है। बीत रात कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक ऊना के SDM जतिन लाल प्रभावित इलाकों में अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इसके साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए सभी जरुरी चीजों पर ध्यान दिया गया। बाढ़ से हुए नुकसानों पर पीड़ितों को हर मुमकिन तरह से मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
Read More: Himachal Landslide: मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश से 128 सड़कें बंद
जो चार बच्चे पानी में बह गए थे उनमें से अभी भी एक बच्ची लापता है। मृत बच्चियों के नाम राशि कुमारी, तनु और मनीषा बताया जा रहा है। बच्चों के घरों में मातम छा गया है। इसके साथ ही नदियों के पास रहने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि वे बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकलें। बता दें कि मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मारकंडा नदी में पानी का बहाव इतना तेज रहा कि हनुमान मंदिर भी इसके चपेट आ गया है। कई सड़कें भी इस मौसम के कारण ठप्प पड़ी हैं।
Read More: Himachal News: सिरमौर जिले में स्थापित किया जाएगा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र: मुख्यमंत्री सुक्खू