होम / Himachal Weather: शिमला में भारी बारिश, IMD ने सात जिलों में जारी किया “ऑरेंज अलर्ट “

Himachal Weather: शिमला में भारी बारिश, IMD ने सात जिलों में जारी किया “ऑरेंज अलर्ट “

• LAST UPDATED : June 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: शिमला और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

शुक्रवार को मौसम विभाग ने 12 जून से सात अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश आंधी और बिजली गिरने की ऑरेंज अलर्ट जारी की। मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की ‘पीली चेतावनी’ भी जारी की, जिसमें 4 जुलाई तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें: Himachal Education: शिक्षा विभाग ने दिखाई कड़ाई, हर माह की 5 तारीख को देनी होगी यह रिपोर्ट

इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम से देरी पांच दिनों की देरी के बाद गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पहुंचा। इस शनिवार और रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव देखने को मिला। सोशल मीडिया पर शहर के विभिन्न इलाकों से जलभराव की तस्वीरें और रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप की बैठक बुलाई।

ये भी पढ़ें: Sukhvinder Singh: राज्यपाल को मनाने पहुंचे CM राजभवन, जाने पूरा मामला

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox