India News HP (इंडिया न्यूज़), हिमाचल के कई सारे जगहों में छह दिनों तक भारी बारिश होने संभावना जताई गयी है। तो वहीं इस भारी बारिश की वजह से शिमला के कई जगहों पर भूस्खलन देखा गया।
हिमाचल के कई हिस्सों में छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बीती रात को कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में 50.0 mm, धर्मशाला 53.6 km, सुंदरनगर में 45.0 mm, ब्राह्मणी में 46.4 mm, और गोहर इलाके में 40.0 mm, तो वहीं स्लापड़ इलाके में 32.3 mm की बारिश दर्ज की गई है । तो वहीं आज राजधानी शिमला व आसपास के इलाको में हल्की धूप के साथ बादल भी छाए हुए हैं।
भारी बारिश की वजह से शिमला में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। आईएसबीटी टूटीकंडी के नजदीक पांजड़ी इलाके में भूस्खलन हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है की यहां पर एक चीड़ का पेड़ भी उखड़ गया। तो वहीं भूस्खलन की वजह से कई मार्ग बाधित रहे।
वहीं बढ़श के नजदीक भारी बारिश की वजह से पहाड़ी से गाड़ियों पर पत्थर गिर गए है। जिससे दो गाड़ियों को नुकसान भी हुआ है। तो वहीं नाग देवता मंदिर के पास ही भूस्खलन की वजह से अनाडेल सड़क मार्ग बाधित हो गया है।
Read More: Himachal: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल, पलचान में भारी नुकसान