Himachal Weather: हिमाचल में मौसम के बदलाव के बाद प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। इसी बिच मंडी जिले सुंदरनगर में सरकारी स्कूल भंगरोटू में सोमवार दोपहर को मौसम के कहर की एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। यह भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने के बाद स्कूर में आफरा-तफरी और खौफ़ का माहौल हो गया। गरिमत रही की बिजली गिरने से किसी भी तरह की जान की हानि नहीं हुए। वहीं बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के बाद धमाके की आवाज इतनी भयानक थी कि स्कूल के आंदर एक महिला शिक्षक बेहोश हो गई। इसके अलावा बिजली गिरने से स्कूल परिसर में मौजूद पेड़ के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए।
जानकारी के अनुसार इलाके में मूसलाधार बारिश बारिश पड़ रही थी। करीब दौपहर दो बजे बजे स्कूल में आसमानी बिजली गिरी। परिसर में पहले तो एकाएक बहुत-सी रोशनी चमकी और फिर अंधेरा छा गया। स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि घटना के वक्त 33 छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा दे रहे थे। वहीं स्टाफ के 43 लोग भी स्कूल परिसर में ही थे। आसमानी बिजली गिरने का धमाका इतना जोरदार था कि सभी लोग सहम गए और बिजली के सारे उपकरण बंद हो गए। उन्होंने बताया कि स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, एलईडी बल्ब सहित कंप्यूटर भी बिजली की वजह से प्रभावित हुए हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि बिजली गिरने के दौरान आईटी शििक्षक अपनी बिल्डिंग में उपस्थित थी, बिल्डिंग उस पेड़ के पास थी, जिसमें आसमानी बिजली गिरी थी। धमाके के बाद शिक्षक का मोबाइल एकदम से बहुत ज्यादा गर्म हो गया और उनका एक हाथ सूज गया और वह बेहोश हो गईं। शिक्षक को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है।
ये भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल के मौसम का बिगड़ा मिजाज, कई इलाकों में आधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी