India News ( इंडिया न्यूज ) Himachal Weather: हिमाचल के मैदानी इलाको में चार दिनों तक घने कोहरे छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के उच्च और मध्य पर्वतिय जिले सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीती और चंबा किन्नौर में 7 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। साथ ही इस समय धूप खिलने से ज्यादा तापमान के बढ़ने की संभावना है। वहीं उच्च और मध्य पर्वतिय के कुछ इलाको में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी आशंका है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक 6 जनवरी तक कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सोलन, सिरमौर और मंडी के मैदानी इलाकों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है। इस दौरान लेगों को सुबह और शाम पूरी बचाव के साथ घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है। कोहरे की वजह से गाड़ियों की आवाजाही के प्रभावित होने के साथ ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। बता दें कि मंगलवार से ही इन क्षेत्रों में घने कोहरे देखे जा रहे हैं। वहीं 12 से 1 बजे के बाद इन इलाकों में धूप निकली है।
सुंदरनगर 1.6
शिमला 4.6
भुंतर 0.7
कल्पा -1.0
धर्मशाला 7.2
ऊना 5.8
नाहन 6.1
पालमपुर 3.0
सोलन 1.8
कांगड़ा 2.6
मंडी 1.6
चंबा 3.4
डलहौजी 4.9
जुब्बड़हट्टी 7.2
कुफरी 3.5
कुकुमसेरी -7.5
नारकंडा 1.8
रिकांगपिओ 1.5
सेऊबाग 0.8
धौलाकुआं 9.0
बरठीं 6.2
समदो -5.2
पांवटा साहिब 10.0
सराहन 2.5
देहरा गोपीपुर 6.0
Also Read: Truck driver strike: 3 जनवरी को शिमला में नहीं चलेंगी बसें!…
Also Read: Truck driver strike: हिमाचल में पुलिस के पहरे पर कई पंप,…
Also Read: Loksabha Election 2024: CM मान ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा…