होम / Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ऑरेंज अर्ल्ट, इस साल के बरसात सीजन में हुआ प्रदेश को 5,000 का नुकसान, 168 लोंगो की गई जान

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ऑरेंज अर्ल्ट, इस साल के बरसात सीजन में हुआ प्रदेश को 5,000 का नुकसान, 168 लोंगो की गई जान

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में ऑरेंज अलर्ट झमाझम बारिश जारी है। जगह-जगह भूस्खलन के चलते सैकड़ों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं, कई जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। सोमवार रात को भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। खनेरी में पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया।

शिमला में गिरा देवदार का पेड़

झाकड़ी के ब्रोनी नाले में भी वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई। इससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, प्रदेश की राजधानी शिमला के विकासनगर में देवदार का पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी बंद रही।  शिमला-जुन्गा-साधुपुल सड़क पर भी भूस्खलन हुआ है।

प्रदेॆश को अब तक हो चुका 5,361.16 करोड़ रुपए का नुकसान

इस बार प्रदेश को मॉनसून 24 जून से 26 जुलाई  के समय में 5,361.16 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जिसमें 168 लोंगो की जान की हा्नि हुई है। बाढ़ से 653 मकान ढह गए जबकि  6,711 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान भूस्खलन की 68 और अचानक बाढ़ की 51 घटनाएं सामने आई हैं।

2 अगस्त तक रहेगी मौसम में खराबी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 व 29 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 2 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

ब्यास नदी में फंसे ड्राईवर के सुरक्षित निकाला

मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे पर 17 मील के समीप नदी का रुख मोड़ने उतरा जेसीबी चालक तेज बहाव के चलते फंस गया। मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बचाव टीम भेजी गई जिसने ड्राईवर को  सुरक्षित निकाला।
इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट
प्रदेश के चंबा,  शिमला, सिरमौर, मंडी व कुल्लू जिले के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों  को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह है। संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

कहां हुई कितनी बरसात

बुधवार रात को गुलेर में 74.2, सलूणी 62.2, सराहन 54.0, चुवाड़ी 41.0, सुंदरनगर 37.6,जोगिंद्रनगर 31.0, खेरी चंबा 29.6, धर्मशाला 25.2, रोहड़ू 25.0, नगरोटा सूरियां 24.8, डलहौजी 21.0, भरमौर 16.0, रामपुर बुशहर 12.0 और मनाली में 10.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 16.4,  नारकंडा 13.5, भुंतर 20.9, कल्पा 14.2, भरमौर 14.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.0, नाहन 23.1, केलांग 13.6, सुंदरनगर 22.7, पालमपुर 19.5, सोलन 20.2, मनाली 17.0, कांगड़ा 23.1, मंडी 22.0, बिलासपुर 24.4, चंबा 22.7, डलहौजी 15.0, जुब्बड़हट्टी 19.9, कुफरी 15.0, कुकुमसेरी 14.3, पांवटा साहिब 26.0 और देहरागोपीपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

शिमला के इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद 

भारी बारिश को देखते हुए रामपुर बुशहर, जुब्बल, कोटखाई, रोहडू, चौपाल और ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद किए गए हैं। वहीं, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध स्कूल विद्यार्थियों व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox