Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल में एक बार भी मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को भारी बारिश हुई। वहीं अलट टनल रोहतांग में ताजा बर्फबारी देखने को मिली। मासूम हो कि बीते दिन मंगलवार को मौसम विभाग ने आगे 2 दिन मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
पर्यटकों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए चेतावनी
वहीं, अलट टनल के पास ताजा बर्फबारी से वहनों की आवाजाही पर भी अवरूध आया है। अटल टनल के दोनों और सिर्फ चार पहिया वाहनों को हि जाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पर्यटकों और स्थानिया लोगों बर्फबारी या ऊंचे स्थानों में ज्यादा जरुरत होने पर हि बाहर निकले के लिए कहा गया है।
22 अप्रैल तक ऐसा हि बना रहेगा मौसम
वहीं मौसम के बदलाव के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल तक बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।