होम / Himachal Weather: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी, कई इलाकों में बारिश, 23 मार्च तक खराब रहेंगा मौसम

Himachal Weather: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी, कई इलाकों में बारिश, 23 मार्च तक खराब रहेंगा मौसम

• LAST UPDATED : March 20, 2023

इंडिया न्यूज़, (Himachal Weather): हिमाचल प्रदेश में पीछले चार दिन से लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। वहीं पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम में फिर ठंडक ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए, प्रदेश में पूरे मार्च महीने तक ठंड रहेगी। वही पश्चिमी विक्षोभ सक्रयता के चलते मौसम अभी खराब बना रहेगा।

  • हिमाचल में रविवार को कई इलाकों में बारिश
  • पहाड़ी इलाकों में फिर हुई बर्फबारी
  • बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में लौटी ठंड
  • 23 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रयता के चलते बगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज


जानकारों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रयता को देखते हुए फिर से बर्फबारी के दौर जारी हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रयता के चलते ही हिमाचल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बीते दिन रविवार को हिमाचल के रोहतांग दर्रा, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक आदि चोटियों फिर बर्फबारी हुई है। वही बिलासपुर, सांगला और शिमला जिले में बारिश हुई। उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहा।

23 मार्च तक मौसम रहेंगा खराब


मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पर्यटकों और आम लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं पर्यटकों को मौसम का बिगड़ा मिजाज खासा पसंद आ रहा है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ भारी गर्जन की चेतावनी भी जारी हुई है।

ये भी पढे़ें- Himachal News: शिक्षा पर सरकार का विशेष ध्यान, बजट में 8,828 करोड़ रुपए प्रावधान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox