India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊना में कल यानी सोमवार का दिन सबसे ज्यादा गर्म दर्ज हुआ और अब वहा तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं इसके चलते प्रदेश में मंगलवार से 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद आने वाले 2 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के चलते येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। वहीं प्रदेश में 28 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने से लोंगो को मई की चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत। क्योंकि कुछ दिनों से लगातार पड़ रही धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसलिए वहा का पारा बढ़ने से प्रदेश में लू जैसे हालात बन गए हैं। अब भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के कारण 23 मई यानी आज से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Himachal News: PM Modi देंगे हिमाचल को फोरलेन का तोहफा, NHAI द्वारा भेजा गया उद्घाटन का प्रस्ताव