इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। राज्य के बहुत से हिस्सों में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट किया गया है। 24 घंटों के दौरान कसौली में 54.0, मेहरे हमीरपुर 53.0 और धर्मशाला में 20.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, हिमााचल में लगातार हो रहे भूस्खलन से शनिवार सुबह 10:00 बजे तक लगभग 78 सड़कें बंद रही। मंडी में 26, चंबा 18, कुल्लू 16 और शिमला में 12 सड़कों पर वाहनों की आना जाना बंद रहा। इसके अलावा बताया जा रहा है 128 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।
इस साल मानसून की अलग-अलग आपदाओं के कारण अभी तक 270 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिनमें से सड़क हादसों में 149, फ्लैश फ्लड में पांच, भूस्खलन में 19, बादल फटने से तीन, डूबने से 30, पेड़ व पहाड़ से गिरने पर 35 व अन्य कारणों से 49 लोगों की मौत हुई है। इस बार अब तक 1721.35 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।