Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ है। हिमाचल में बुधवार को कई इलाकों पर बारिश हुए। वहीं पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली है। धराला और गोंडला में क्रमश: तीन सेंटीमीटर और एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है जबकि मध्य और निचले इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम तक बारिश हुई है। उधर, हिमाचल के धर्मशाला में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में गुरूवार को फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। प्रदेश में फिर से बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो ये दौर प्रदेश में 26 मार्च तक देखने को मिलेगा। वहीं प्रदेश में 24 मार्च को ऊना, कांगड़ी मंडी, कुल्लू, शिमला और समेत प्रदेश के छह जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों पर ठंड फिर से बढ़ गई है।
कृषि निदेशक राजेश कौशिक ने बताया कि सोलन और सिरमौर जिलों में सब्जियों की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है, खासकर रोपाई के चरण में. उन्होंने कहा कि अनाज बनने के चरण के दौरान बारिश को गेहूं की फसल के लिए भी अच्छा माना जाता है। दूसरी तरफ ओलावृष्टि के चलते कृषि और बागवानी की कई फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। हालांकि कई जगहों पर बारिश से फसलों को बहुत लाभ हुआ है।
ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बिगड़े मौसम के मिजाज, मार्च में दिया दिसंबर की ठंड का अहसास