India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हुई है। इसके सिवाय राजधानी शिमला में रात को हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज भी कई स्थानों पर बारिश की आशंका जताई जा रही है। परंतु ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना हैं। इसके बाद 14-15 अक्तूबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में बरसात तथा बर्फबारी हो सकती है। चंबा जिले में सोमवार मध्यरात्रि मौसम द्वारा करवट बदली गई। मौसम के करवट बदलते ही कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 10 से 12 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में बरसात के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात देखने को मिला।
ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से निकलना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताते चलें कि बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। जिस कारण अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले पांगीवासियों को जेएंडके, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर चंबा पहुंचाना पड़ेगा। इससे लोगों जहां अतिरिक्त किराया देना होगा, वही उन्हें लंबा सफर तय करना होगा।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…