Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा आगामी 5 अप्रैल तक मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सभी जिला के अधिकारियों को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को लाहुल स्पीति जिला के विभिन्न घाटी में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सुबह के समय लाहौल घाटी में मौसम खराब चल रहा था। लेकिन दोपहर के बाद मौसम ने रुख बदला और लाहौल घाटी व स्पीति घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पर बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बार-बार बदलता मौसम घाटी वासियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहा है। लाहुल घाटी के प्रवेश द्वार सिस्सू से लेकर केलांग तक बर्फबारी होने के चलते यहां पर कृषि कार्यों पर भी रोक लग गई है। वहीं अटल टनल के पास बर्फबारी होने से सड़क में होने के वाहनों की आवाजही में बाधा हुई।
लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा 31.03.2023 को मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई । अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 01:00 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनो को तुरन्त वापिस किया गया। इन वाहनों को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहताँग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा समय रहते मनाली की ओर सुरक्षित भेजा गया । जिला में आने वाले दिनों मे मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है। हालांकि मनाली केलांग सड़क मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही शुरू है। लेकिन अगर दोपहर बाद बर्फबारी अधिक होती है तो वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
सर्दियों में पर्याप्त बारिश व बर्फबारी न होने के चलते अब की बार घाटी में कृषि कार्य भी जल्दी शुरू हो गए थे। वहीं बीते दिनों मौसम साफ होने के बाद किसान अपने अपने खेतों में आलू, मटर की बिजाई के कार्य में जुट गए थे। लेकिन बार-बार हो रही बर्फबारी के चलते मौसम के तापमान में ऊतार-चढ़व होने से जिससे लोगों को आने वाले समय में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। वहीं बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट होने से सेब और आम की फललों को खासा नुकसान पहुंचने का खतरा है।