Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम साफ हुआ है। प्रदेश में 9 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 10 और 11 अप्रैल को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
भारी बारिश से चार दिन पहले बांदल गांव के पास भूस्खलन होने से सड़क ढक गई थी। जिसके चलते नगलाडी-शरची सड़क चार दिन से बंद है और वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई। हालांकि, छोटे वाहनों के लिए सड़क को बहाल कर दिया गया है, लेकिन बस का संचालन न होने से गांवों के लोगों को 15 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता है। ग्रामीण लोक निर्माण विभाग से सड़क को सही करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग सड़क की मरम्मत करने के लिए तैयार नहीं है।
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से धूप खिली रही। वहीं, शुक्रवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 32.2, ऊना में 31.4, बिलासपुर में 31.3, हमीरपुर में 29.6, सुंदरनगर में 29.3, मंडी में 28.8, चंबा में 28.7, भुंतर में 28.5, कांगड़ा-नाहन में 28.2, सोलन में 27.2, धर्मशाला में 25.0, शिमला में 21.1, मनाली में 20.4, कल्पा में 17.4 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने लगाया आरोप, बोले- कर्मचारी रोजाना हो रहे हादसों के शिकार