India news (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather, हिमाचल प्रदेश: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शिमला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के प्रमुख सुरेंद्र पॅाल ने बताया कि शिमला में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2-3 दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
IMD प्रमुख ने बताया कि हिमाचल के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई। प्रदेश के कांगड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश के शिमला और जुब्बल में ओलावृष्टि दर्ज की गई। प्रदेश में अगले 48 घंटे तक बारिश जारी रहने की बात कही गई है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखी गई।