होम / Himachal wheather: लगातार बदल रहा है मौसम का मिजाज, लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी

Himachal wheather: लगातार बदल रहा है मौसम का मिजाज, लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Himachal wheather: हिमाचल में मौसम के मिजाज में लगतार परिवर्तन आ रहा है। जहां एक तरफ कई जगहों में पीछले तीन दिन से बारिश और ओलावष्टि की वजह से मौसम बिगड़ा था। वहीं अब प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अब ताजा वर्फबारी हो रही है। मौसम के बगड़ते मिजाज के चलते बर्फबारी की वजह से सेब की फसलों को खासा नुकसान होने वाला है।

 

मई के महीने में प्रदेश के ऊंचे स्थान लाहौल स्पीती में बीती रात बर्फबारी देखने को मिली। इसके अलावा किन्नौर जिले के सांगला, छितकुल, रक्षम, लिप्पा, आसरंग, हांगो, चुलिंग सहित कई अन्य क्षेत्रों में करीब 4 से 6 इंच तक ताजा की ताजा बर्फबारी हुई है। इस महीने में बर्फबारी की वजह से अब बागवानों को नुससान झेलना पड़ा है। मालूम हो कि इस समय बर्फबारी की वजह से सेब की सेटिंग में खराब असर पड़ेगा,क्योंकि ये वक्त पेड़ों में सेब की फ्लावरिंग का होता है।

किन्नोर और धर्मशाला में टूटा ठंड का रिकॉर्ड

वहीं शिमला विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम अभी दो-तीन दिन तक खराब रहेगा। हालांकि उनके अनुसार मौसाम का ये मिजाज अधिक ऊंचाई वाला क्षेत्रों में खासा खराब देखने को मिलेगा। इसके अलावा बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मालूम हो कि प्रदेश के किन्नोर जिले में बर्फबारी की वजह से मई के महीने में ठंड का पीछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा। वहीं इसके साथ रविवार की रात को धर्मशाला जिले में मई के महीने में ठंड का पीछले 54 साल का रिकॉड टुटा।

ये भी पढ़ें- Iron Deficiency : ये 6 चीज कर देंगी आयरन की कमी को दूर, जिसे मिलेंगी शरीर को ताकत

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox