होम / Himachal: आईआईटी मंडी द्वारा तैयार इस एप से हो सकेंगी बुखार, बीपी और शुगर की टैस्टिंग, शरीर को बिना टच किया प्राप्त होंगे रिजल्ट

Himachal: आईआईटी मंडी द्वारा तैयार इस एप से हो सकेंगी बुखार, बीपी और शुगर की टैस्टिंग, शरीर को बिना टच किया प्राप्त होंगे रिजल्ट

• LAST UPDATED : July 25, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: अगर शरीर को छुए बिना बीपी, शुगर, बुखार और खून की जांच हो जाए तो और क्या चाहिए। जी हां, यह संभव कर दिखाया है आईआईटी के शोधकर्ताओं ने। उन्होंने एक ऐसी मोबाइल एप तैयार की है, जो शरीर को छुए बिना आपकी पूरी हेल्थ हिस्ट्री बता देगी। यह एप कैमरे की मदद से एंबिएंट लाइट से मरीज के चेहरे और नसों को देखकर बता देगा कि उसका बीपी, शुगर और बुखार कितना है। यही नहीं, यह भी पता चल जाएगा कि मरीज किस बीमारी से और कब से पीड़ित है। इस एप का सबसे अधिक फायदा ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में होगा, जहां पर नेटवर्क नहीं होता।

तुरंत टेस्टिंग हुई आसान

साथ ही वहां तक मेडिकल डिवाइस नहीं पहुंचाए जा सकते हैं। वहीं, अगर आपातकाल में कोई बीमार हो जाए और उसके तुरंत जरूरी टेस्ट करने पड़ें तो यह एप बहुत ही कारगर है। इसका सबसे अधिक प्रयोग हेल्थ और इंश्योरेंस सेक्टर में किया जा सकता है। क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों को अपने कस्टमर का तुरंत स्वास्थ्य जांचना है तो वह इस एप की मदद ले सकती हैं। आईआईटी मंडी में इस स्टार्टअप को शुरू करने वाले मुकेश महात्रे और आईआईटी मंडी इनोवेशन हब के बिजनेस विकास अधिकारी साहिल ने बताया कि यह एप बिल्कुल अलग है, क्योंकि अब तक बनी सभी मेडिकल एप शरीर को टच करकर ही रिजल्ट बताती है।
इस तरह से करेगी या एप काम 
सबसेे पहले इस एप को मोबाइल में इंस्टॉल करले और इसमें सारा जरूरी डाटा भरदें। इसके बाद मरीज पर इसका प्रयोग किया जा सकता है। इस एप का सेंसर युक्त कैमरा खुल जाने पर इसकी एंबिएंट लाइट मरीज के चेहरे और खून की नसों पर करीब एक मिनट तक पड़ती है। वहीं कुछ लाइट शरीर से कैमरे में आकर महत्वपूर्ण जानकारी देती है, जिसे मेडिकल पैरामीटर के मुताबिक समझा जा सकता है कि शरीर में किसी चीज की कमी है और कौन सी चीज अधिक है।

100 से अधिक लोंगो पर की गई टैसटिंग के बाद बहतर परिणाम आए सामने 

इस एप को बनाने के बाद इसे करीबन 100 लोंगो पर टेस्इट किया गया है। जब उनके इस एप का डाटा उनके मेडिकल पैरामीटर और बाकि उपकरणों से तुलना करी तो परिणाम बिल्कुल सटीक निकला। जिस कारण इस एप कोे आईआईटी मंडी के इनोवेशन हब ने पूरी तरह से एक बेहतर मेडिकल एप के रूप में तैयार करने का दावा किया है। आने वाले टाइम में इसमें और भी अधिक फीचर डाले जाएगे।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox