रमेश पहाड़िया – शिलाई
Himachal Women Kabaddi Team Homecoming: हरियाणा में राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आई हिमाचल टीम के खिलाड़ियों का शिलाई पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिमाचल महिला कबड्डी के 12 खिलाड़ियों को शॉल और टोपी पहनकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिलाई के एसडीएम सुरेश सिंघा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने महिला कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया की हरियाणा में 10 मार्च से 13 मार्च तक नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी।
जिसमें हिमाचल की टीम ने रेलवे की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया जो की हिमाचल के लिए गर्व की बात है। कुलदीप राणा ने बताया की हिमाचल की टीम ने नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों के सम्मान में शिलाई में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुबह पांवटा साहिब से शिलाई के लिए रवाना हुई। (Himachal Women Kabaddi Team Homecoming)
इस दौरान गिरिपार क्षेत्र का मुख्य द्वार सतौन, कमरऊ , कफोटा , टिम्बी व शिलाई में क्षेत्र के लोगों ने खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। शिलाई के लोक निर्माण विश्राम गृह के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी , कविता ठाकुर , पुष्पा राणा , निधी शर्मा , ज्योति , साक्षी शर्मा , सुषमा शर्मा , भावना , महिमा ठाकुर , रंजना चौहान , डिम्पल , साक्षी ठाकुर आदि खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिरमौर क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेगी, वीर सिंह, पंचायत प्रधान शिला देवी , रामलाल , दलीप चौहान , नाथूराम , इन्दर ठाकुर , ग्यार सिंह नेगी, जवाहर सिंह , हिमांशु , सुरत चौहान, बलवीर सिंह , राजेंद्र सिंह, नीरज कंवर आदि मौजूद थे।
Read More : Virendra Kanwar Statement: कोरोना महामारी में भी रुकने नहीं दी विकास की रफ्तार