इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने डिप्टी सीएम अग्निहोत्री को पंजाब के जलांधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया है। उपचुनाव की घोषणा होते ही डिप्टी सीएम अपने कामों में जुट जाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम जहां जाते हैं वहीं जीत पक्की हो जाती है। उन्होंने कहा कि जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा, इसके लिए सभी नेताओं के साथ बैठक की जाएगी। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के जलांधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। इसी सीट पर कांग्रेस पार्टी को दोबारा जीत दर्ज करने की चुनौती रहेगी। पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा न होने से अग्निहोत्री का अपना अनुभव ही इस सीट पर पार्टी को जीत दिला सकता है।
पत्रकार से राजनीति में कदम रखने वाले मुकेश अग्निहोत्री अपने राजनीतिक जीवन में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं। उन्होंने साल 2003 से लेकर 2022 तक लगातार पांच चुनाव में जीत दर्ज किया। इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में जीत का मंत्र देने के लिए आमंत्रित किया था। मुकेश अग्निहोत्री की पंजाबी में भी अच्छी पकड़ है, क्योंकि अग्निहोत्री जिला ऊना से संबंध रखते है और वहां की भी बोली पंजाबी ही है।
इसे भी पढ़े- सीएम सुक्खू अचानक पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, गारंटियों को लेकर कही बड़ी बात