होम / स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बन रहा प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बन रहा प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान

• LAST UPDATED : August 25, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान बनना शुरू हो गया हैं। चरान स्थित इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम भवन के पास मैदान बनाने के प्रोजेक्ट का कार्य आरंभ हो गया हैं। इस मैदान को बनाने में स्मार्ट सिटी के तहत 4.80 करोड़ रुपये खर्च हो सकते है और मार्च 2023 तक मैदान तैयार होगा।

Himachal's first international level football ground

मैदान बनने के बाद बड़े स्तरों पर होंगी फुटबाल प्रतियोगिताएं

मैदान का काम पूरा होने के बाद बड़े स्तरों पर फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस फुटबाल मैदान में फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबाल एसोसिएशन (फीफा) के मानकों का उपयोग किया जाने वाला है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर इस्तेमाल होने वाले टर्फ ग्रास का इस मैदान में उपयोग किया जाएगा। यह ग्रास पानी को जल्दी सोखता है।

इस फुटबाल के मैदान में रात के समय भी मैचों को खेला जाएगाहै। इसके लिए मैदान में आधुनिक लाइटों भी लगाई जाने वाली है।उम्मीद है कि प्रदेश के खिलाड़ी यहां बेहतर प्रशिक्षण पा सकेंगे। मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई थी। मार्च 2023 तक काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद यहां फुटबाल मैचों का आयोजन हो सकेगा।

यह भी पढ़ें :हिमाचल के स्कूलों में 2689 इंसीनेटर और सेनेटरी वेंडिंग मशीनें लगाने की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी]

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox