होम / Himahal Weather: हिमाचल में बारिश का येलो अर्ल्ट, चोटियों पर हिमपात, बैराज के खुले गेट

Himahal Weather: हिमाचल में बारिश का येलो अर्ल्ट, चोटियों पर हिमपात, बैराज के खुले गेट

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। जटोन बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलने पड़े। सिरमौर के अधिकांश हिस्सों में रात भर बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे मक्की को नुकसान पहुंचा।
मंडी के पंडोह और पतलीकूहल से मनाली के बीच एनएच की मरम्मत के चलते ट्रैफिक बंद रहेगा। किन्नौर के निगुलसरी में पिछले 10 दिनों से बंद एनएच-5 बहाल हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा सोमवार को भी मौसम खराब होने का येलो अर्केल्ट जारी किया गया है।

दूसरी चोटी पर भी बर्फ के फाहे गिरे 

मौसम बिगड़ने के कारण रविवार सुबह दिल्ली से इंडिगो का विमान गगल हवाईअड्डे पर नहीं पहुंचा। रविवार दोपहर के बाद जहां कुल्लू और मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो वहीं रोहतांग दर्रा के सिवा दूसरी ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। बर्फबारी शुरू होने के साथ ही अब घाटी में तापमान लुढ़कना शुरू हो गया है। सुबह व शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा तो अक्तूबर तक ठंड में और इजाफा होगा।

मणिमहेश यात्रा में हेलिकॉप्टर से 290 यात्री कर पाएगे सफर 

मणिमहेश यात्रा के समय रविवार की दोपहर तक ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें हो पाईं। दोपहर बाद बरसात शुरू होने के कारण उड़ानें नहीं हो पाईं। दोपहर तक कुल 27 उड़ानें हुईं, जिनमें 290 यात्रियों ने हेलिकाप्टर के जरिये मणिमहेश यात्रा की। 149 यात्री भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना हुए, जबकि 141 यात्रियों ने गौरीकुंड से भरमौर के लिए उड़ान भरी।

यह भी पढ़े- Student Suicide: एमएम डिम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना में पढ़ने वाली किन्नौर की छात्रा ने फंदा लगाकर ली अपनी जान, कोई सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox