होम / HP CM Met The Injured of Pandoh Bus Accident पंडोह बस हादसे के घायलों से मिले मुख्यमंत्री

HP CM Met The Injured of Pandoh Bus Accident पंडोह बस हादसे के घायलों से मिले मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : April 4, 2022

HP CM Met The Injured of Pandoh Bus Accident पंडोह बस हादसे के घायलों से मिले मुख्यमंत्री

इंडिया न्यूज, मंडी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार शाम को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर पंडोह बस हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना।

उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मिलकर उनकी सेहत के बारे में पूछा और साथ में मौजूद जोनल अस्पताल के डाक्टरों को अच्छे से अच्छे इलाज के निर्देश दिए।

उन्होंने हादसे में बस चालक की मृत्यु पर दुख जताया और उनके परिवार को सरकार की ओर से हरसम्भव सहायता का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अस्पताल में बस हादसे के घायलों से मिलते हुए।

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2.50 लाख रुपए से ज्यादा सहायता राशि प्रदान कर दी है।

बताया जाता है कि इस हादसे में बस चालक की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि बस में सवार अन्य 39 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है।

गंभीर रूप से घायल 8 लोग नेर चौक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

इस दौरान सुंदर के विधायक राकेश जम्वाल, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष दिलीप नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल, उप-महापौर वीरेंद्र भट्ट और पार्षद, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा. डीएस वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग साथ रहे। HP CM Met The Injured of Pandoh Bus Accident

Read More : Registration Started for Chief Minister Sahara Yojana मुख्यमंत्री सहारा योजना के लाभार्थियों का ओनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Read More : BJP will form Government Again in Himachal हिमाचल में दोबारा सरकार बनाएगी भाजपा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox