India News(इंडिया न्यूज़), HPPSC: हिमाचल में लोक सेवा आयोग के विभिन्न भर्तीयों की परीशाओं का परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे है। जिसके चलते नौकरी के इंतजार में बैठे हजारों बेरोजगार परेशान हैं। हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम ने 11 मई को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) को 7 दिन के अंदर उन पोस्ट पर परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 3 सप्ताह बाद भी परिणाम नहीं निकाला गया। हालांकि ये जांच के दायरे से बाहर हैं।
बता दे कि बीते साल विधानसभा चुनाव की वजह से लगभग दो महीने तक लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण परिणाम नहीं निकाला जा सका। राज्य में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो इसके बाद अधीनस्थ चयन सेवाएं आयोग हमीरपुर में पेपर लीक स्कैम सामने आया। जिसके बात इस विषय को लेकर जांच शुरू हो गई। वहीं जांच में 30 से ज्यादा पोस्ट कोड में पेपर लीक जैसे सबूत मिलने के बाद सरकार ने को ही भंग कर दिया और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में ली गई परीक्षाओं के मूल्यांकन, रिजल्ट निकालने और इंटरव्यू लेने का जिम्मा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को दिया। लेकिन लोक सेवा आयोग के द्वारा परिणाम निकालने में देरी की जा रही है।