होम / HPSEB: हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के साथ की सीएम ने बैठक, जल्द बहाल होगी ओपीएस

HPSEB: हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के साथ की सीएम ने बैठक, जल्द बहाल होगी ओपीएस

• LAST UPDATED : August 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), HPSEB, Himachal: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड से संचार और उत्पादन विंग अलग नहीं होंगे। बोर्ड में पुरानी पेंशन योजना जल्द बहाल होगी। शनिवार को बिजली बोर्ड की कर्मचारी यूनियन के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड में 4,000 नई भर्तियां भी जल्द होंगी।

चार बिजली बोर्ड भी करेंगे वापस 

उन्होंने पावर कारपोरेशन को सौंपी चंबा जिला की चार बिजली परियोजनाएं वापस बिजली बोर्ड को देने की हामी भी भरी। बिजली बोर्ड की कर्मचारी यूनियन इन तीन मांगों को लेकर बीते कई माह से संघर्षरत हैं। 10 अगस्त को बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कर्मचारी यूनियनों के संयुक्त मोर्चे ने प्रदर्शन कर विरोध भी जताया।

यूनियन के प्रतिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात

शनिवार को यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ओक ओवर में मुलाकात की। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा व महामंत्री हीरालाल वर्मा सहित कुछ अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। यूनियन जिन मांगों को लेकर आंदोलनरत है, उन सभी मांगों पर विस्तार से मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल हो जाएगी। बिजली बोर्ड को संगठित रूप में ही रखा जाएगा। इसके संचार तथा उत्पादन विंगों को इससे अलग नहीं कर सकते।

बिजली बोर्ड करेंगी जल विद्युत परियोजनाएं का निर्माण कार्य 

यूनियन के सुझावों को मानते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा जिला की चार छोटी जल विद्युत परियोजनाएं का निर्माण कार्य बिजली बोर्ड ही करेगा। इस बारे में ऊर्जा सचिव से फाइल भी मांग ली गई है। इन परियोजनाओं को दो माह पूर्व पावर कॉरपोरेशन को कार्यान्वयन के लिए दे दिया गया था।

ये भी पढ़े- जाली दस्तावेजों के सहारे किया सरकारी धन का दुरुपयोग , सीबीआई द्वारा केस दर्ज

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox