होम / HPSSC Paper leak Case: पेपर लीक मामले में लिप्त पाए गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, सेवाएं हुई समाप्त

HPSSC Paper leak Case: पेपर लीक मामले में लिप्त पाए गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, सेवाएं हुई समाप्त

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), HPSSC Paper leak Case: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश परिवहन विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार की सेवाएं खत्म कर दी हैं। क्योंकि उन पर गैर कानूनी तरीके से सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप है। बता दें कि रवि कुमार ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के छह पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, जो भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 22 अगस्त 2021 को आयोजित हुआ था। जहां इस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र रवि कुमार को आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके बेटे निखिल आजाद और नितिन आजाद ने उपलब्ध करवाया था।

जिसके बाद जनवरी 2022  को आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा को पास करने के बाद रवि कुमार को प्रदेश परिवहन विभाग ने जिला कांगड़ा के आरटीओ कार्यालय में पद दी गई थी। वहीं रवि कुमार को भर्ती और पदोन्नति नियमों से दो साल के अनुबंध पीरियड को पूरा करने के बाद से नियमित होना था। लेकिन सरकार कि ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इसी बीच ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का पर्दाफाश कर दिया। जिसके बाद 22 मार्च 2023 को विजिलेंस थाना हमीरपुर में रवि कुमार, उमा आजाद, नितिन आजाद और निखिल आजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पेपर लीक मामले में आज होंगे कोर्ट में आरोपी भाई और बहन पेश

बता दें जेओए आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भाई गोपाल और बहन नीतू को एसआईटी आज यानी मंगलवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश करेंगे। ये दोनों आरोपी भंग कर्मचारी चयन आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के पड़ोसी है। वहीं नीतू निखिल आजाद से उनकी डांस अकादमी में मिली थी। जहां वो आपनी बेटी को रोज छोड़ने आया करती थी। लेकिन डांस के माध्यम से ये दोनों भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के गोरखधंधे में जुड़ गए थे। निखिल आजाद और उमा आजाद से जान-पहचान के जरिये नीतू ने अपने भाई गोपाल को जेओए आईटी परीक्षा को देने में मदद की। जिसके बाद 28 अप्रैल को एसआईटी ने उन दोंनो को वार्ड नंबर सात स्थित घर से गिरफ्तार किया। वहीं 2 मई तक दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। इस रिमांड के दौरान विजिलेंस टीम दोनों से बहुत कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें ये भी बताया जा रहा हे कि एसआईटी इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Himachal News: 222 सीटों के लिए शिमला नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं का आज है मतदान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox