होम / HPSSC Paper leak: हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग की कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक

HPSSC Paper leak: हिमाचल में कर्मचारी चयन आयोग की कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक

• LAST UPDATED : March 2, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा लीक होने का मामला पहले भी आया है। वहीं अब विजिलेंस ने प्रदेश में कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि की है। इससे पहले भी विजिलेंस ने पेपर लीक को लेकर मामला दर्ज किया है। विजिलेंस जल्द ही इस मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज करने वाली है। आयोग ने पोस्ट 24 मई, 2022 को पोस्ट कोड 980 के तहत कला अध्यापकों के 314 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की थी। परीक्षा के बाद 971 अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए चयन किया गया था। जिनका 16 से 22 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन किया गया था, लेकिन अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

  • हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग की कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ
  • इससे पहले भी कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कराई गई परीक्षा का पेपर हो चुका है लीक
  • विजिलेंस थाना हमीरपुर में जेओए आईटी और कंप्यूटर टीचर व जूनियर ऑडिटर भर्ती के पेपर लीक मामले में दर्ज हो चुकी दो एफआईआर
  • पहले की हुई परीक्षा लीक मामले में चयन आयोग के कई अधिकारी भी रहे शामिल

पेपर लीक मामले में एसआईटी के पास पर्याप्त सबूत

कर्मचारी चयन आयोग की कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला एसआईटी के संज्ञान में है। एसआईटी के पास दो दर्जन से अधिक पोस्ट कोड की परीक्षा में अनियमितता की शिकायतें आई थी। एसआईटी ने जांच किया और पाया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला भी सामने आया है। एसआईटी के पास पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत है।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी

अभी तक जेओए आईटी और कंप्यूटर टीचर व जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर विजिलेंस थाना हमीरपुर में दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणू शर्मा ने बताया कि विजिलेंस के पास ड्राइवर मास्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पर्याप्त सबूत है। इस मामले में जल्द ही तीसरी एफआईआर दर्ज की जाएगी। चार आरोपियों को 14 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े- पूर्व सीएम शांता कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया गलत, कहा- सीबीआई ने बिना अपराध के जेल में डाला।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox