होम / HRTC: स्कूली बच्चों के लिए बस चलाने की मांग, एम. डी HRTC से मिला अभिभावकों को प्रतिनिधि मंडल

HRTC: स्कूली बच्चों के लिए बस चलाने की मांग, एम. डी HRTC से मिला अभिभावकों को प्रतिनिधि मंडल

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), HRTC, शिमला: शिमला के साथ लगती पंचायतों के स्कूली बच्चों के लिए स्कूल टाइम में बस की मांग को लेकर अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल एम.डी. HRTC संदीप कुमार से मिला। अभिभावकों ने HRTC प्रबंधक से स्कूल के बच्चों के लिए शोघी से वकनाघाट तक बस सुविधा प्रदान करने की मांग की है। बस सुविधा उपलब्ध होने से बच्चों को स्कूल आने जाने में आसानी होगी।

  • अभिभावक स्कूली बच्चों के लिए बस चलाने की कर रहे हैं मांग
  • मांग को लेकर एम. डी. एचआरटीसी से की मुलाकात
  • शोघी से वकनाघाट तक बस सेवा प्रदान करने की मांग

बस पर चढ़ने पर बच्चों के साथ की जाती है बदसलूकी

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से मिलने पंहुचे अभिभावकों का कहना है कि पटना घाट से सुखी स्कूल में 60 से 70 के करीब स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन जब स्कूल से छुट्टी होती है तो उस समय उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए एचआरटीसी की कोई भी बस की सुविधा नहीं है। यही नही जब बच्चे घर पंहुचने के लिए निजी बस में चढ़ने के प्रयास करते हैं तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है या फिर उन्हें बस से उतार दिया जाता है।

शोघी से वकनाघाट तक बस चलाने की मांग

इस समस्या के समाधान के लिए अभिभावकों ने HRTC प्रबंध निदेशक से शोघी से वकनाघाट तक बस सेवा प्रदान करने की मांग की है।अभिभावकों का कहना है कि प्रबंध निदेषक ने उन्हें समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े- Himachal politics: नरेंद्र ठाकुर के मेयर बनने की अटकलें, बोले- आलाकामन…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox