India news (इंडिया न्यूज़), HRTC Delhi-Leh Route, लाहौल-स्पीति: पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले पर्यटकों या आम लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए लेह से दिल्ली तक बसों को चलाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो दो जून से देश के सबसे बड़े रूट लेह-दिल्ली के बीच बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। निगम को जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही इस रूट पर बसों को चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने एक जून से मनाली-सरचू-लेह सड़क को पर्यटकों और आम लोगों के आवाजाही के लिए खोलने की अनुमति दे ही है।
आपको बता दें कि पिछली साल 15 जून से दिल्ली-मनाली-सरचू-लेह मार्ग पर बस सेवा शुरू की गई थी। इस बार समय से पहले बसों का संचालन शुरू करके निगम एक रिकॅार्ड बनाने जा रहा है। यात्री लेह से दिल्ली 1,026 किलोमीटर का सफर मात्र 1,740 रुपए में कर सकते हैं। इस रूट से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख का सफर करने का मौका मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश के साथ ही पर्यटकों की पसंद लेह लद्दाख घूमने की होती है। देश-विदेश के पर्यटक जून की शुरुआत में ही लेह-दिल्ली के बीच बस का रोमांचक सफर का आनंद ले सकेंगे। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि अगर एक जून से सरचू से लेह के लिए सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाताी है तो दो जून से दिल्ली-लेह रूट पर भी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
दिल्ली-लेह रूट पर बसों का संचालन शुरू होने से मनाली-लेह सड़क यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। पिछले साल सितंबर में इस रूट पर बस सेवा बंद हो गई थी। अब दो जून से इस रूट पर बसों का संचालन शुरू करने की योजना है।
इसे भी पढ़े- PBKS vs RR: लगातार दो मैच हारी पंजाब किंग्स की टीम,…