होम / HRTC New Buses: 210 की नई बीएस-6 बसें अब होगी एचआरटीसी के बेड़े में शामिल, खटारा से छुटकारा

HRTC New Buses: 210 की नई बीएस-6 बसें अब होगी एचआरटीसी के बेड़े में शामिल, खटारा से छुटकारा

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), HRTC New Buses, Himachal News: हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के बेड़े में 210 नई बीएस-6 बसें शामिल होंगी। टाटा कंपनी की 173 बसें हिमाचल पहुंच चुकी हैं जबकि 37 बसें पीडीआई (प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन) के लिए नालागढ़ में खड़ी हैं। 47 और 28 सीटर नई बसें मिलने से यात्रियों को एचआरटीसी की खटारा हो चुकी कई बसों में सफर करने से छुटकारा मिलेगा। बीएस-6 बसों में जहां यात्रियों का सफर आरामदायक होगा, वहीं यह बसें कम ईंधन में ज्यादा माइलेज देंगी। बसों की कीमत 28 से 30 लाख के बीच है। एचआरटीसी की नई बसें टाटा के गोवा प्लांट में तैयार हुई हैं।

एचआरटीसी और टाटा कंपनी की शर्तों पर बसें तैयार 

गोवा से यह बसें मालगाड़ी के रेल रैक के माध्यम से पहले चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से नालागढ़ पहुंचाई गई हैं। पीडीआई (प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन) के दौरान निगम के अधिकारी बसों का निरीक्षण करेंगे। एचआरटीसी और टाटा कंपनी के बीच हुए करार की शर्तों के अनुसार बसें तैयार हुई हैं या नहीं पीडीआई में यह जांचा जाता है। इसके बाद एचआरटीसी मुख्यालय बसों का विभिन्न डिपो को आवंटन करेगा। एचआरटीसी की नई बसों में एलईडी रूट बोर्ड की सुविधा है। सीटों के बीच लेग स्पेस अधिक है। बस के भीतर सामान रखने के लिए बड़े कैरियर हैं, बस के पीछे डिग्गी की सुविधा भी है। छत पर कैरियर नहीं हैं। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के आदेशों के चलते बसों पर कैरियर की सुविधा नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े- Building Construction Rules: हिमाचल में अब भवन निर्माण के नियम सख्त, बिजली और पानी के कनेक्शन कट

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox