होम / Naina devi temple: हिमाचल के नैना देवी मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारा

Naina devi temple: हिमाचल के नैना देवी मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारा

• LAST UPDATED : April 6, 2023

Naina devi temple: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में सोने का गुंबद बनाया जा रहा था, जो आज बनकर तैयार हो गया है। मंदिर में गुंबद लगने के उपलक्ष्य में मंदिर न्याय की तरफ से पूजा-अर्चन का आयोजन किया गया साथ ही इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामलाल ठाकुर भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और उन्होंने भंडारे का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर मंदिर न्यास के अधिकारी और पुजारी वर्ग के सदस्य भी मौजूद रहे।

  • हिमाचल के नैना देवी मंदिर में आयोजित किया गया विशाल भंडारा
  • मंदिर न्यास की तरफ से पूजा-अर्चना का भी हुआ आयोजन
  • पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने की पूजा- अर्चना
  • इस मौके पर कई अधिकारी और पुजारी रहे मौजूद

श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वाद की कामना

रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिस भी श्रद्धालुओं के द्वारा यह माता का स्वर्ण मंदिर तैयार किया गया है उन्हें माता का खूब आशीर्वाद मिले और इस तरह के कार्य पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा पहले भी किए जाते रहे हैं, उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास के अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ इस कार्य को पूर्ण किया है और अब माता का भव्य दरबार दूर-दूर तक बहुत ही मनमोहक नजर आ रहा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि मंदिर न्यास को स्थानीय लोगों की सुविधा और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कार्य लगातार करते रहना चाहिए।

माताजी का गुंबद सितारे की तरह चमक रहा है- पुजारी

इस मौके पर वरिष्ठ पुजारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास ने जो सोने का कार्य किया गया है उसी के उपलक्ष्य में आज बिलासपुरी धाम में पूजा-अर्चना और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यह बिलासपुरी धाम स्थानीय लोगों दुकानदारों और श्रद्धालुओं को परोसी गई है उन्होंने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि माताजी का गुंबद एक सितारे की तरह चमक रहा है।

इसे भी पढ़े- Padam Shri Nek Ram Sharma: हिमाचल के नेक राम शर्मा को कृषि क्षेत्र में मिला पद्मश्री पुरस्कार

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox