होम / ICE Skating Rink: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल सफल, शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें यहां

ICE Skating Rink: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल सफल, शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें यहां

• LAST UPDATED : December 13, 2022

ICE Skating Rink: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमलाके ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग ट्रायल सफल हो गया है। जिसके चलते मंगलवार सुबह आधे घंटे तक किए गए इस ट्रायल के बाद बुधवार से आइस स्केटिंग शुरू हो जाएगी।

Ice skating rink  में अभी के लिए  सिर्फ सुबह के ही सेशन लगेंगे। स्केटिंग के शौकीन बुधवार से इसमें भाग लेने के Registration करा सकेंगे।

ICE Skating Rink: इतनी फीस करनी होगी अदा

.इस बार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 1800 रुपये की फीस देना होगी।

.16 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को3000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

यह भी पढे: Himachal CM: नए सीएम ने दिए बीजेपी सरकार में दिए गए सभी सेवा पदों को समाप्त करने का निर्देश, कई भर्तियों पर लगाई रोक!

ICE Skating Rink:  जल्द तैयार होगा इंडोर आइस स्केटिंग रिंक

शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के नजदीक बने आइस स्केटिंग रिंक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था। यहां भारी-भरकम मशीनरी की वजह से ग्राउंड के रिंक को भारी नुकसान हुआ था। यहां से मशीनरी हटने के बाद रिंक के संचालकों को ग्राउंड समतल करने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी। संचालकों की इस मेहनत के बाद स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक बर्फ जम गई है।

एक खास बात यह भी है कि शिमला आइस स्केटिंग रिंक को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है। जल्द ही शिमला में इंडोर आइस स्केटिंग रिंक बनेगा। इसे हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के सहयोग से तैयार किया जाएगा।

यह भी पढे: Himachal Pradesh :10 दिन में बहाल होगी ओल्ड पेंशन स्कीम’,डिप्टी CM का ऐलान

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox