होम / IGMC Shimla: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में लगी भीषण आग

IGMC Shimla: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में लगी भीषण आग

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), IGMC Shimla, शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में सुबह 9:30 बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग आईजीएमसी के टॉप फ्लोर में लगी है। वहीं आईजीएमसी के प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में लगी।

वहीं आईजीएमसी अस्पताल के एमएस राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आगजनी की घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह आग आईजीएमसी के टॉप फ्लोर व छत में लगी है जिसे अग्निशमन के कर्मचारी बुझाने में लगे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग नई बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में बने कैंटीन में सिलेंडर फटने से लगी है लोगों ने जोरदार धमाका सुना उसके बाद आग अचानक भड़क गई। लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। आग इतनी भयानक थी कि इसका धुंआ पूरे शहर में फैल गया।

सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई, अस्पताल में दाखिल मरीज तीमारदार सभी दौड़ने लगे। नई ओपीडी बिल्डिंग में इसमें मरीज इलाज के लिए भी जा रहे थे ऐसे में उनमें भगदड़ मच गई। मौके पर मिली सूचना के मुताबिक आग को बुझाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े- Dharm: अगर आपके हाथ में भी है विष्णु रेखा तो, भूलकर भी ना करें ये काम

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox