होम / IIT Mandi: 150 करोड़ की लागत से आईआईटी मंडी बनाएगा इंडियन नॅालेज सेंटर

IIT Mandi: 150 करोड़ की लागत से आईआईटी मंडी बनाएगा इंडियन नॅालेज सेंटर

• LAST UPDATED : April 23, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), IIT Mandi, मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के साथ लगीत कांगणीधार में बनाए जा रहे शिवधाम के पास आईआईटी के सहयोग से इंडियन नॉलेज सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आईआईटी की तरह से 150 करोड़ देने की बात कही गई है। वहीं सेंटर स्थापित करने के लिए वन विभाग से अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाने की मंजूरी ली जा रही है। इस बात की जानकारी मंडी सदर से भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इंडियन नॉलेज सेंटर के लिए आईआईटी को 300 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया गया है।

आईआईटी मंडी बनाएगा इंडियन नॅालेज सेंटर
150 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर
विधायक अनिल शर्मा ने दी जानकारी

भूमि के लिए वन विभाग के पास किया गया आवेदन

अनिल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले आईआईटी के डायरेक्टर और डीसी मंडी उनके पास इसके निर्माण के लिए उचित स्थान चुनने को लेकर आए थे, जिन्हें इस सेंटर को शिवधाम के पास बनाने का सुझाव दिया गया है। वहां पर अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग के पास आवेदन किया जाएगा। सीएम ने एडीबी के तहत इसके लिए 130 करोड़ देने की बात कही है।

सेंटर के निर्माण के लिए सीएम से करेंगे बात- अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार में शिवधाम प्रोजेक्त का काम शुरू किया गया था जो मौजूदा समय में बंद हो गया है। जो कंपनी इस कार्य को कर रही थी उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अब इस कंपनी ने संपर्क साधकर इसी काम को दोबारा से उसी रेट पर करने की हामी भरी है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे जल्द ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे।

इसे भी पढ़े- Holiday special train: पर्यटकों के लिए आज से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox