होम / हमीरपुर में 15 लाख का अवैध सोना ले जा रहा व्यापारी काबू लगा इतना जुर्माना

हमीरपुर में 15 लाख का अवैध सोना ले जा रहा व्यापारी काबू लगा इतना जुर्माना

• LAST UPDATED : April 28, 2022

इंडिया न्यूज़, हमीरपुर

राज्य कर एवं आबकारी विभाग (Excise Department) ने बुधवार की शाम को हमीरपुर शहर (Hamirpur City) में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी को सोना (GOLD) ले जाते पकड़ लिया। इस गाडी में दो नंबर से 15 लाख का सोना पकड़ा गया है। इस सोने को व्यापारी अवैध तरीके से बिना किसी कागजात के ले जा रहा था।

पंजाब नंबर की गाड़ी में मिला अवैध सोना

विभाग ने व्यापारी के ऊपर 91 हजार का जुर्माना लगा दिया है। हमीरपुर स्थित आबकारी विभाग को एक गुप्ता सूचना मिली की पंजाब नंबर की गाड़ी में सोना ले जाया जा रहा है। गाड़ी सोना लेकर पालमपुर की और जा रही है। तभी सहायक आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी अनुराग गर्ग ने अपनी टीम के साथ बुधवार सायं गाड़ी को चौक के पास रोक लिया।

पुलिस ने व्यापारी पर 91 हजार की पैनेल्टी लगाई

गाड़ी की तलाशी के दौरान पिछली सीट के नीचे छुपाया हुआ सोना मिला, इस सोने की कीमत 15 लाख बताई जा रही है। विभाग की टीम ने व्यापारी से इसके जीएसटी सहित अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा पर वो पेपर नहीं दिखा पाया। इसलिए पुलिस ने व्यापारी पर 91 हजार की पैनेल्टी लगाई है।

ये भी पढ़ें: मीटर उतारने गए बिजली बोर्ड कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा का निधन पर आईएएस आफिसर्ज एसोसिएशन ने शोक जताया

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox