India News (इंडिया न्यूज़), Impact of Biparjoy storm in Himachal: हिमाचल प्रदेश में भी अब बिपरजॉय तूफान को लेकर आंशिक असर देखने को मिल रहा है। हालांकि 6 जिलों में सोमवार कि रात को बहुत तेज बारिश हुई। जिसके बाद सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 53.2 मिलीमीटर, धोलाकुआं में 41.5 मिलीमीटर और नाहन ने 22.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं इन जगहों के अलावा शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर और किन्नौर जिले के कई क्षेत्रों में भी बहुत बारिश हुई है। जिसके बाद हिमाचल का मौसम बेहद सुहावना हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 5 दिन पहाड़ों पर मौसम खराब रहने वाला हैं। दरअसल, पहले तो सिर्फ 22 और 23 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। पर आज के ताजा बुलेटिन के हिसाब से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ रहा है। क्योंकि अब कुछ क्षेत्रों में 24 जून तक तेज बारिश हो सकती है। वहीं इस वजह से इस बार मानसून की एंट्री में भी देरी हो सकती है। बता दें इन दिनों अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Skin Care: आलू के सिर्फ एक इस्तेमाल से दूर होंगें चेहरे के दाग-धब्बे, अपनाएं ये उपाय