होम / लाहौल में सेना का सामान ले रहा ट्रक खाई में पलटने से 3 की मौत

लाहौल में सेना का सामान ले रहा ट्रक खाई में पलटने से 3 की मौत

• LAST UPDATED : July 13, 2022

लाहौल में सेना का सामान ले रहा ट्रक खाई में पलटने से 3 की मौत

इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh)

प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul) जिले में एक ट्रक के खाई में लुढ़कने (overturned in a ditch) से 3 लोगों की मौत (3 died) हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा केलांग से 40 किमी आगे दीपक ताल के पास हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक दारचा-सरचू के पास दीपक ताल के नजदीक एक ट्रक नं. एचपी 72-8299 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को सेना एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल केलांग पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। यह ट्रक सेना की सामग्री लेकर जा रहा था।

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान आकाशदीप निवासी भंजल गोनूर जिला ऊना, ललित कुमार निवासी भगतपुर झंडुता (बिलासपुर), नीरज चौधरी निवासी अमरोह (होशियारपुर) के तौर पर हुई है।

घायलों की पहचान अकबर निवासी किशनगंज (बिहार), दीपक झंडुता (बिलासपुर) और जितेंद्र निवासी किशनगंज (बिहार) के तौर पर हुई है।

लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने की हिमाचल प्रदेश के हितों की अनदेखी: जयराम ठाकुर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox