होम / MP Pratibha Singh in Mandi विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का लिया जायजा

MP Pratibha Singh in Mandi विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का लिया जायजा

• LAST UPDATED : February 22, 2022

MP Pratibha Singh in Mandi विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का लिया जायजा

इंडिया न्यूज, मंडी :

MP Pratibha Singh in Mandi : सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों से विकास योजनाओं के शेष रहे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इन योजनाओं पर चर्चा (MP Pratibha Singh in Mandi)

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास की योजनाएं, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, उज्ज्वला योजना, एनएफएसए अधिनियम सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के कार्यान्वयन बारे विस्तृत जानकारी दी।

जल जीवन मिशन (MP Pratibha Singh in Mandi)

बैठक में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन में मंडी जिले में 179 योजनाओं के काम चल रहे हैं।

इनके लिए 934 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 379 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। जिले में 3 लाख 8 हजार घरों में से अभी तक 2 लाख 81 हजार 775 में घरेलू नल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (MP Pratibha Singh in Mandi)

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में योजना के दूसरे चरण के काम सितंबर, 2022 तक पूरे कर लिए जाएंगे।

इन कार्यों पर 108 करोड़ रुपए खर्चे गए हैं। सितंबर के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा चरण शुरू होगा जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सड़कों के स्तरोन्नयन के काम किए जाएंगे।

इसके अलावा जिले में केंद्रीय सड़क निधि के तहत 16 योजनाओं के काम चल रहे हैं जिन पर 137 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना (MP Pratibha Singh in Mandi)

आयुष्मान भारत योजना के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 85 हजार 203 परिवार पंजीकृत हैं जिनमें से 8,028 लाभार्थियों को 5.33 करोड़ से अधिक की सहायता दी गई है।

मनरेगा में 216.92 करोड़ रुपए खर्च (MP Pratibha Singh in Mandi)

डीआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में 2021-22 में मनरेगा में 216.92 करोड़ रुपए खर्चे गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 728 मकानों के लक्ष्य के मुकाबले 504 मामले स्वीकृत किए जा चुके हैं।

स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा (MP Pratibha Singh in Mandi)

सांसद ने बैठक में स्कूलों में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लड़कियों के शौचालयों की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित बनाने, बच्चों को स्वच्छ पानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

शिक्षा हो ऐसी जो बेहतर इंसान बनाए (MP Pratibha Singh in Mandi)

सांसद ने शिक्षा को संस्कारों और सर्वांगीण विकास से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे बच्चे बेहतर इंसान बनें।

उन्होंने कहा कि देखें कि हम बच्चों को अच्छे संस्कार दे रहे हैं या नहीं। उन्हें जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक बनाएं। उन्हें प्रकृति से जोड़ें। अपनी भाषा, संस्कृति, वेशभूषा पर गर्व करना सिखाएं।

किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना (MP Pratibha Singh in Mandi)

सांसद ने किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को लेकर कहा कि यदि इसमें गति देने को लेकर केंद्र सरकार से बात करने की जरूरत हो तो उन्हें लिखित में मामला सौंपें।

इसे केंद्र सरकार के साथ चर्चा कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने फोरलेन परियोजना निदेशक को शिवरात्रि से पहले मंडी के आसपास नेशनल हाइवे की हालत सुधारने को कहा।

उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि लोगों को असुविधा न हो। नेला वार्ड सड़क और विस्को रिजार्ट से मंडी की ओर सड़क की हालत तुरंत सुधारें। कटिंग सामग्री सड़कों पर न पड़ी रहे, उसकी समुचित डंपिंग भी सुनिश्चित बनाएं।

विकलांगता से प्रभावित बच्चों की मदद करें (MP Pratibha Singh in Mandi)

उन्होंने मस्क्यूलर डिस्ट्राफी और अन्य किसी प्रकार की विकलांगता से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा ताकि वे आसानी से अपनी जिंदगी बसर कर सकें।

इस दौरान जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि हाल ही में जिला प्रशासन ने मंडी में प्रसिद्ध जयपुर फुट संस्था के सहयोग से 4 जिलों बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति से संबंधित दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप (Free Artificial Organ Transplant Camp) लगाया था जिसमें करीब 700 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाए गए।

प्रतिभा सिंह ने हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड के अधिकारियों को गुम्मा और दं्रग के नमक के इस्मेताल को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने और प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने को कहा।

विकास गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया (MP Pratibha Singh in Mandi)

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बैठक में समिति अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह एवं अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध प्रयास कर रहा है।

उन्होंने समिति को जिले में चल रही विभिन्न विकास गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया और बैठक में दिए निर्देशों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने का विश्वास दिलाया।

बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस दौरान नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जस्वाल, जिला परिषद की सदस्य चम्पा ठाकुर, संवाद मंच के चीफ पैटर्न अमिल पाल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी जतिन लाल, एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम रितिका जिंदल, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। MP Pratibha Singh in Mandi

Read More : Free Corona Vaccination Campaign in Kangra ‘हर घर दस्तक’ कोरोना टीकाकरण जागरूकता मोबाइल वैन की रवाना

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE

Tags:

Free Artificial Organ Transplant Camp MP Pratibha Singh in Mandi आयुष्मान भारत योजना इन योजनाओं पर चर्चा उज्ज्वला योजना एनएफएसए अधिनियम किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना जल जीवन मिशन दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मनरेगा में 216.92 करोड़ रुपए खर्च महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना महिला एवं बाल विकास की योजनाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना विकलांगता से प्रभावित बच्चों की मदद करें विकास गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति का लिया जायजा शिक्षा हो ऐसी जो बेहतर इंसान बनाए श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा स्वच्छ भारत मिशन
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox