होम / भारतीय सेना का डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू

भारतीय सेना का डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू

• LAST UPDATED : June 9, 2022

मेजर जनरल मनोज तिवारी दस सदस्यीय अभियान को योल (धर्मशाला) से झंडी दिखाकर लाहौल की ओर रवाना करते हुए।

भारतीय सेना का डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू

  • अभियान 1092 किलोमीटर की खतरनाक पहाड़ी क्षेत्रों को कवर करेगा
इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
राइजिंग स्टार सब एरिया (Rising Star Sub Area) ने अपनी डायमंड जुबली (Diamond Jublie) के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान (motorcycle expedition) शुरू किया। दस सदस्यीय अभियान को मेजर जनरल मनोज तिवारी (Major General Manoj Tiwari) ने योल (धर्मशाला) (Yol-Dharamshala) से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उदेशय चंबा और लाहौल (Chamba and Lahul) के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना (Indian Army) के वेटरनस के साथ बातचीत करने का एक प्रयास है।

दस सदस्यीय अभियान दल योल (धर्मशाला) से लाहौल की ओर रवाना होने से पहले।

बाइकर्स में से एक महिला अधिकारी भी एक सदस्य के रूप

बताया जाता है कि इस दस बाइकर्स में से एक महिला अधिकारी भी एक सदस्य के रूप  में शामिल है और इसका उद्देश्य लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

अभियान 1092 किलोमीटर की खतरनाक पहाड़ी क्षेत्रों को कवर करेगा

गौरबतलव है कि यह अभियान 1092 किलोमीटर की खतरनाक पहाड़ी क्षेत्रों को कवर करेगा जिसमें चंबा जिला का साच पास, पांगी, लाहौल में केलांग, बारालाचा ला, से होकर गुजरेगा और अंत में मनाली में समाप्त होगा, जहां भारतीय सेना द्वारा एक विशाल पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जाएगा।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox