India News (इंडिया न्यूज़), Indian Swachhta League 2, Himachal: इंडियन स्वच्छ्ता लीग 2 के चलते 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छ्ता अभियान सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है स्वच्छ्ता कर्मचारियों के स्वास्थय की जाँच करना व उन्हें स्वच्छ्ता के साथ साथ अपने आप को भी स्वस्थ रखने बारे जागरूक करना। इसी कड़ी के तहत आज नाहन नगर परिषद ने अपने सभी सफाई कर्मचारियों के लिए एक मुफ्त स्वास्थय जाँच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में स्वास्थय विभाग के डॉक्टरों ने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थय की जाँच की और उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय तोमर ने बतायाकि स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज सफाई कर्मियों के स्वास्थय की जाँच की जा रही है और यदि कोई गंभीर रोग से पीड़ित पाया गया तो उसका अस्पताल में निशुल्क इलाज भी किये जायेगा। इसके इलावा 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक घंटे का श्रमदान भी किया जायेगा।
कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बतायाकि इंडियन स्वच्छ्ता लीग के तहत आज सफाई कर्मियों के स्वास्थय जाँच को शिविर लगाया गया है जिसमे निशुल्क जाँच व् दवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इसके इलावा 1 अक्टूबर को नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआवाहन पर शर्म दान स्वछता के लिए भी आयोजित किया जायेगा जिसमे सभी लोग श्रमदान से नगर की स्वच्छ्ता में भागीदार बनेंगे।
यह भी पढ़े- Asian Games: सिरमौर की बेटी बनी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान, चीन जा करेंगी नाम रोशन