Indo china border in himachal: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन बॉर्डर से लगे गांवों का भी दौरा किया साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। शेखावत ने स्थानीय निवासियों को मोदीजी के नेतृत्व में नए भारत के सपने को साकार करने और नए भारत में आर्थिक और सामरिक विकास के बारे में लोगों को बताया। शेखावत भारत-चीन बॉर्डर की चौकियों पर जाकर वहां के जवानों से मुलाकात की। शेखावत ने कहा कि जवानों का जज्बा बता गया कि देश की सरहद पूरी तरह से सुरक्षित है। दुश्मन हमारी एक इंच जमीन पर भी उंगली नहीं रख सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किन्नौर एरिया में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यहां आकर मैंने सीमावर्ती क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास के बारे में जानकारी ली। बीआरओ के अधिकारियों ने मैप के जरिए विकास कार्यो के बारे में बताया। केंद्र सरकार देश की सीमाओं पर हर समय सचेत रहने के साथ ही स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य भी कर रही है। शेखावत ने कहा कि हिमाचल में सुंदरता और संस्कृति के पवित्र बौद्ध मठ का अतिमहत्वपूर्ण भाग है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बॉर्डर के करीब शिपकी ला में जवानों तैनात जवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में भारत-चीन की सीमा पर स्थापित चौकियों के जवानों से उनसे घर-परिवार और सेवा के समय पर अनौपचारिक विषय पर चर्चा हुई। जवानों का जज्बा बता रहा था कि देश की सरहद सुरक्षित है। दुश्मन हमारी एक इंच भूमि पर भी उंगली नहीं रखने की हिम्मत नहीं कर सकता है। शेखावत ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के चेहरे किसी भी तरह की परेशानी की लकीर नहीं दिखाई दी। जवान बड़े जज्बे के साथ मिले और उनसे बातें करके मेरा भी जज्बा बढ़ गया।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हिमाचल के ऊना में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, ग्रीन हाइड्रोजन पार्क से होगा विकसित