होम / अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने बारिश और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का लिया जायजा

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने बारिश और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का लिया जायजा

• LAST UPDATED : August 28, 2022

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने बारिश और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का लिया जायजा

  • खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
  • उपायुक्त दूनी चंद राणा ने आपदा से हुए नुकसान का रखा ब्योरा
  • जिला में सरकारी परिसंपत्तियों को आपदा से 145 करोड के नुकसान का आकलन

इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम (Inter Ministry Central Team) ने भटियात उपमंडल (Bhatiyat Sub division) के तहत चुवाड़ी (Chowari) और कक्रोटी (Kakroti) पहुंचकर भारी बारिश और बादल फटने (heavy rain and cloud burst) की घटनाओं (incidents) से राहत शिविरों (relief center) में रह रहे आपदा प्रभावित लोगों (disaster affected people) से वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल की। टीम ने गांव, सड़कों समेत विभिन्न परियोजनाओं को हुई क्षति का जायजा लिया।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल (Chief Whip in Himachal Pradesh Legislative Assembly Vikram Singh Jaryal) भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम में संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्णवाल Joint Secretary, GOI, Sunil Kumar Barnwal) के नेतृत्व में टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। टीम में केंद्रीय सहायक सचिव व्यय विवेक केवी (Central Assistant Secretary Expenditure. GOI, Vivek KV), केंद्रीय जल आयोग (शिमला) से निदेशक पीयूष रंजन (Director Piyush Ranjan from Central Water Commission (Shimla)) व हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोख्टा (Director and Special Secretary, Himachal Pradesh Disaster Management Authority, Sudesh Mokhta) शामिल रहे।

अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी (BDO office, Chowari) में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों (District Officer) के साथ बैठक (meeting) की।

उपायुक्त दूनी चंद राणा (Deputy Commissioner Duni Chand Rana) ने इस दौरान जिला चम्बा (District Chamba) की भौगोलिक परिस्थितियों (Geographical condition) तथा बादल फटने (cloud burst) और बारिश (heavy rain) के कारण हुए भारी नुकसान (heavy loss) के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत करवाया

भारी बारिश एवं बादल फटने से जिला में सरकारी परिसंपत्तियों को लगभग 145 करोड रुपयों का आरंभिक नुकसान

दूनी चंद राणा ने बैठक में अवगत किया कि 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश (heavy rain) एवं बादल फटने (cloud burst) की घटनाओं (incidents) से जिला में सरकारी परिसंपत्तियों (government property in district) को लगभग 145 करोड रुपयों का आरंभिक नुकसान होने का आकलन किया गया है।
इनमें लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल शक्ति विभाग, प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विद्युत बोर्ड ,स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के साथ अन्य विभागों के आरंभिक नुकसान का आकलन शामिल है।

भारी बारिश से भटियात उपमंडल के तहत आपदा से 33 करोड़ का नुकसान

उन्होंने यह भी बताया कि अब तक भटियात उपमंडल के तहत आपदा से 33 करोड़ का नुकसान आंका गया है। जिसमें लगभग 14 करोड़ रुपयों का नुकसान लोगों की निजी आधारभूत संरचनाओं को हुआ है इसी तरह उपमंडल सलूणी के तहत लगभग 6 करोड़ 50 लाख का नुकसान सूचित हुआ है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम भटियात सुनील कैंथ, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति रणजीत चैधरी, उपनिदेशक कृषि कुलदीप धीमान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox