होम / International Girl Child Day: चंबा की शालू ने जीता मैराथन, प्रथम पुरस्कार में मिले 11 हजार रुपए

International Girl Child Day: चंबा की शालू ने जीता मैराथन, प्रथम पुरस्कार में मिले 11 हजार रुपए

• LAST UPDATED : October 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज), International Girl Child Day, Himachal News: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया। मैराथन सुबह सात बजे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर से होते हुए बालू, टीवी वार्ड, हरदासपुरा होकर मिलेनियम गेट तक पहुंची। सैकड़ों लड़कियों ने मैराथन में भाग लिया।

मैराथन का समापन सदर विधायक नीरज नैयर ने किया। प्रथम स्थान हासिल करने वाली शालू को 11 हजार, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली पल्लू को आठ हजार जबकि तृतीय स्थान हासिल करने वाली सत्या को 6 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चौथे से दसवां स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिए गए।

ये भी पढ़े- PM Modi Asian Games: एशियन गेम्स के खिलाड़ी हुए मोदी के…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox